पंजाब रणजी कप्तान मनदीप सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे

Game

चंडीगढ़ (www.arya-tv.com) । मनदीप सिंह पहले भारतीय ऐक्टिव क्रिकेटर हैं जो नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ गए हैं. 28 वर्षीय मनदीप और उनके बड़े भाई हरविंदर सिंह दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे और किसानों के लिए अपने समर्थन जाहिर किया।

मनदीप ने बताया, मैं उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने गया था जो इस ठंड में शांति पूर्वक विरोध कर रहे हैं। वे जिन हालात में रह रहे हैं वह दिल-दुखाने वाला है।

मनदीप ने कहा, ट्रैक्टर उनका घर बन गया है, लेकिन वे शिकायत नहीं कर रहे हैं। वे काफी खुश और उत्साहित हं। मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था। सारा देश किसानों के किए कामों पर चलला है, और इस मुद्दे को जितना जल्दी हो सके सुलझाना बहुत जरूरी है।

मनदीप जब हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दुबई में खेल रहे थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। वह घर वापस नहीं लौटे थे और दो दिन बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 66 रन की पारी खेली थी।

मनदीप ने कहा, अगर मेरे जिंदा होते तो वह जरूर इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होते। वह जरूर गर्व महसूस कर रहे होंगे कि उनके बेटों ने इसमें कोई योगदान दिया है।

भारत के लिए तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले मनदीप ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि उन्हें समाज के अलग-अलग तबकों से कितना समर्थन मिल रहा है। मनदीप ने कहा, मेरी पूरी जिंदगी में मुझे इस तरह का अनुभव कभी नहीं हुआ। इसने मुझे काफी प्रभावित किया। मुझे उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को सुनेगी और सभी अपने प्रियजन के पास वापस लौट जाएंगे।