एक महीने बाद एक्टिव केस 10 हजार से कम; 11 फरवरी के बाद 50% भीड़ के साथ चुनावी रैलियां

# ## Health /Sanitation

www.arya-tv.com) पंजाब में कोरोना की लहर तेजी से गिर रही है। एक महीने बाद पंजाब में एक्टिव कोरोना मरीजों की गिनती 10 हजार से कम हो गई है। सोमवार को राज्य में 8,750 रह गई है। रविवार को कोरोना एक्टिव केस 10,351 थे। इससे पहले 8 जनवरी को एक्टिव केसों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर 12,614 हो गया था। इससे पहले 7 जनवरी को एक्टिव केस 9,425 थे।

इसके बाद अब चुनाव आयोग भी 11 फरवरी के बाद 50% क्षमता के साथ चुनावी रैलियों की इजाजत देने की तैयारी में है। दो दिन पहले ही आयोग ने 30% क्षमता के साथ खुले मैदान में रैली की छूट दे दी थी।

चिंता की वजह कोरोना से हो रही मौतें

पंजाब में सबसे ज्यादा चिंता की वजह कोरोना से हो रही मौतें हैं। सोमवार को भी 19 लोगों की मौत हो गई। जिनमें सबसे ज्यादा मोहाली और लुधियाना को लेकर है। इन दोनों जिलों में चौबीस घंटे के दौरान 5-5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं अमृतसर में भी 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा कपूरथला में 2, बरनाला, गुरदासपुर, कपूरथला, पठानकोट और पटियाला में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। जालंधर में 4 और लुधियाना में 3 मरीजों को वैंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा।

संक्रमण की दर 5% से ज्यादा

जालंधर में फिर से कोरोना मरीजों ने रफ्तार पकड़ी है। सोमवार को यहां  109 मरीज मिले। वहीं फिरोजपुर में सबसे ज्यादा 12.50% पॉजीटिविटी रेट के साथ 14 मरीज मिले। मोहाली में 11.90% पॉजीटिविटी रेट के साथ 74 मरीज मिले। इसके अलावा बठिंडा में भी 7.63% पॉजीटिविटी रेट के साथ 45 मरीज मिले। बरनाला में भी संक्रमण की दर 5% से ज्यादा रही।