डीआरआई के हाथ लगी बड़ी सफलता, स्मगलिंग का 8.5 करोड़ रुपये का सोना किया जब्त, 5 लोग गिरफ्तार

# ## National

(www.arya-tv.com) राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने कथित तौर पर तस्करी के 13.7 किलोग्राम सोने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 8.5 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोना तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को डीआरआई की मुंबई इकाई और दो सदस्यों को वाराणसी इकाई ने पकड़ा है.

डीआरआई के एक अधिकारी ने कहा, ”गिरोह जमीन और रेलवे मार्ग से सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. खुफिया जानकारी के तहत डीआरआई की मुंबई इकाई ने सोमवार को पुणे के पास बस से दो लोगों को पकड़ा, जो तस्करी का सोना ले जा रहे थे. उनके कब्जे से कुल पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया.”

अधिकारी के मुताबिक, ”डीआरआई दल को जांच के दौरान सांगली जिले के एक गांव में एक तस्कर के बारे में सूचना मिली. उसके घर की मंगलवार सुबह तलाशी ली गई, जिससे उक्त गिरोह के दो और तस्करों के बारे में जानकारी मिली, जो वाराणसी से नागपुर में सोने की तस्करी में शामिल थे.” उन्होंने कहा, ”डीआरआई की वाराणसी इकाई के साथ जानकारी साझा की गई. इकाई ने कार्रवाई की और दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से 8.7 किलोग्राम सोना जब्त किया.”