श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी किपुलवामा इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
शनिवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान लगातार आतंकियों को कश्मीर में भेजकर तबाही मचाने की फिराक में है। वह चाहता है कि किसी न किसी तरह से कश्मीर के हालात खराब हों।