नई दिल्ली। पुलवामा हमले की शुक्रवार को बरसी है। एक साल पहले आज ही के दिन सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर हमला हुआ था। आज का दिन शहादत को सलामी देने का दिन है।
इन 40 जवानों की शहादत को हिन्दुस्तान कभी नहीं भूल सकता। इन शहीदों पर आज के दिन भी राजनीति शुरू हो गई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा है कि हमले में इतने जवान शहीद हुए तो इसमें सरकार कहां चूकी। मोदी सरकार में इस हमले में किसकी जवाबदेही तय हुई।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर क्षमा मांगनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को क्षमा मांगनी चाहिए।
राहुल के सवाल
1. पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?
2.पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला?
3.सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?