(www.arya-tv.com) Krafton के नेक्सड जनरेशन बैटल टाइटल गेम पबजी न्यू स्टेट (PUBG New State) गेम को फाइनली आज यानी 11 नवंबर 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह गेम साल 2051 के बैटल पर बेस्ड है। इसमें इंप्रूव्ड ग्राफिक्स और गनप्ले दिया गया है। PUBG News State में नया मैप फीचर, रिटर्निंग गेम मोड्स, यूनीक गेम मशीन मिलेगा। PUBG New State गेम को डाउनलोड के लिए एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
आ रही सर्वर की दिक्कत
PUBG New State के इस्तेमाल को लेकर इंडियन यूजर को सर्वर की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यूजर्स PUBG New State को डाउनलोड कर पा रहे हैं। लेकिन इस्तेमाल के दौरान Unable to conncet to the server की समस्या का सामना कर रहे हैं। PUBG की मानें, तो यूजर्स भारतीय समयानुसार 11.30 बजे के बाद PUBG New State का इस्तेमाल कर पाएंगे।