हरदोई: संपर्क मार्ग बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

Bareilly Zone
  • संपर्क मार्ग बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन।

अशोक कुमार

हरदोई। ग्राम कुचौरा मजरा मंगोलापुर थाना कोतवाली देहात तहसील व जिला हरदोई के निवासियो ने गांव से प्राइमरी पाठशाला तक लगभग 100 मीटर संपर्क मार्ग जो कच्चा अधूरा बना हैं। जिस से गाँव के बच्चों को स्कूल तक आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। मार्ग से गौशाला तक बीच में मात्र लगभग 100 मीटर तक अधूरी पड़ी सड़क जिसे गांव के रामलाल, प्रसादी पुत्रगण लीला व श्रीराम, अरविंद चंद्रपाल विनोद पुत्रगण प्रसादी एवं कमलेश पुत्र रामलाल विवाद पैदा करते हैं। जिसे विपक्षीगण अपना खेत बताकर कच्ची सड़क का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं ।

जबकि विवादित भूमि पर विपक्षीगण का कोई हक व अधिकार नहीं है दिनांक 17/06/2020 को मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया पुलिस बल मौके से जब चले गए उसके बाद विपक्षीगण लाठी-डंडों एवं अवैध असलाहो से लैस होकर मजदूरों को डरा धमकाकर भगा दिया।