(www.arya-tv.com) दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी खरीदना लगातार महंगा होता जा रहा है. गुरुग्राम में तो घरों की कीमत में लगातार वृद्धि हुई है. इसी बीच गुरुग्राम से ही एक और खबर आई है. देश की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, ने गुरुग्राम के प्रीमियम (शाही) इलाकों में दो बड़े रेजिडेंशियल प्लॉट हासिल किए हैं. इन प्लॉट्स की बोली कुल ₹515 करोड़ में लगी है, और यह प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में गोदरेज की रियल एस्टेट की दुनिया में एक नई पहचान बनाने जा रहे हैं. लग्जरी लोकेशन पर लग्जरी घरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद काम की है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने सोमवार (2 सितंबर) को घोषणा की कि उसने गुरुग्राम के प्रीमियम स्थानों पर दो ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स को डेवलप करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है और इस संबंध में आशय पत्र (Letter of Intent) प्राप्त कर लिया है. दोनों प्लॉट्स के लिए कीमत ₹515 करोड़ (संयुक्त रूप से) है. कंपनी ने यह बोली हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा आयोजित ई-नीलामी में लगाई थी.
एक प्लॉट गुड़गांव के दिल में
पहला प्लॉट 3.6 एकड़ का है और यह गोल्फ कोर्स रोड के माइक्रो मार्केट में स्थित है, जबकि दूसरा 1.97 एकड़ का प्लॉट सेक्टर 39 में स्थित है, जो NH48 के नजदीक है. गोल्फ गोर्स गुड़गांव की सबसे महंगी जगह है. यहां बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. पिछले साल गोल्फ कोर्स में 100 करोड़ रुपये का केवल एक घर बिका था.