गाजीपुर।(www.arya-tv.com) ठाकुरजी रामलक्ष्मण जानकी पब्लिक स्कूल बरहपुर में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें मिसाइल प्रोजेक्ट को प्रथम, कंप्यूटर प्रोजेक्ट को द्वितीय तथा वाटर साइकिल प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में उमाकांत सिंह, कुसुम सिंह व त्रिभुवन नाथ सिंह रहे।
सेंसर युक्त ब्रीफकेस, सतत कृषि पद्धति पर आधारित मॉडल तथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर बना मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य टीएन सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में ज्ञान-विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करना और अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए उनमें वैज्ञानिक चेतना विकसित करना है।
इसमें बेहतर मॉडल बनाने वाले प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रशांत सिंह, सुनीता सिंह, सुनीता यादव, गौरव सिंह, सरिता सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति गुप्ता, ब्यूटी, राकेश, निलेश मौर्य, अर्चना खरवार, अर्चना तिवारी आदि थीं।
