(www.arya-tv.com) गूगल ने 14 मई को अपना मेगा इवेंट Google I/O 2024 आयोजित किया, जिसका मेन फोकस AI रहा. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत जेमिनी AI के बारे में बात करते हुए की. कंपनी ने अपने इस इवेंट के दौरान बड़े ऐलान किए और कई प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च किए. इन्हीं में से एक Project Astra है, जो कि कैमरे में दिख रही हर चीज को एक्सप्लेन करती है. इसका एक डेमो गूगल ने अपने इवेंट के दौरान भी दिखाया.
क्या है प्रोजेक्ट Astra?
प्रोजेक्ट Astra कंपनी का एक नया प्रोजेक्ट है, जिसका फोकस एक फ्यूचर AI असिस्टेंट क्रिएट करना है. कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट कुछ-कुछ OpenAI के GPT4o जैसा है, जो कि आपके फोन का कैमरा देखने के साथ ही आपकी आस पास की सारी चीजों को एक्सप्लेन कर देगा. गूगल डीपमाइंड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर की है.