बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से हुई ठगी, कैसे हुआ शिकार

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) बरेली में बाइक इंश्योरेंस का झांसा देकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से ठगी हाेने का मामला सामने आया है। ठग ने साढ़े नौ हजार रुपये हड़प लिए। प्रोफेसर की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।

इंश्याेरेंस नवीनीकरण के नाम पर हुई ठगी

विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर शैलेश कुमार चौरसिया कैंपस की ही प्रोफेसर कालोनी में रहते है। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि आठ तारीख को उनके नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। बाइक इंश्योरेंस खत्म होने की बात कहकर जल्द ही इंश्योरेंस नवीनीकरण करने का हवाला दिया। इस पर प्रोफेसर ने इंश्योरेंस नवीनीकरण के लिए प्रोफेसर ने उसके द्वारा बताए गए खाते में साढ़े नौ हजार रुपये डाल दिये।

कलकत्ता के व्यक्ति के खिलाफ दी तहरीर

जिसके बाद में पता चला कि फोन करने वाला साइबर ठग है। फोन किए गए नंबर से जानकारी जुटाई गई तो सिम कलकत्ता के रहने वाले अमित सिंह के नाम होने की जानकारी होने की बात सामने आई। प्रोफेसर ने अमित सिंह के द्वारा ही ठगी की बात कही। बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोबाइल नंबर के साथ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।