आगरा के कई क्षेत्रों में पानी नही पहुचने से लोगो के चेहरे पर दिखी परेशानी

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) शहर की जलापूर्ति में सुधार नहीं आ रहा है। जर्जर पाइप लाइनें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। सोमवार सुबह 11 क्षेत्रों में लीकेज हुए। इससे पानी के लिए हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा । शिकायतों के बाद जल संस्थान की टीम ने कई क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति की जबकि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आया, वहां के लोगों ने हैंडपंप या फिर सबमर्सिबल से पानी भरा।

जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से 110 एमएलडी और सिकंदरा के दोनों प्लांट 200 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। कृष्णा कॉलोनी में बीते बुधवार को 24 इंच की पानी की लाइन में लीकेज हो गया था। लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। आसपास के क्षेत्रों में कमजोर हो गया है।

इन क्षेत्रों में हुए लीकेज

कमला नगर बी ब्लॉक, छीपीटोला, नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन के समीप , लोहा मंडी रोड पानी की टंकी के पास नौबस्ता, बेसन की बस्ती, कृष्णा कॉलोनी , रामबाग रोड , सीता नगर , कालिंदी विहार।

इन क्षेत्रों में पानी का प्रेशर रहा कमजोर गोकुलपुरा, बल का बस्ती , पंचकुइयां रोड, शाहगंज रोड।

जल्द लीकेज की होगी मरम्मत जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि जिन क्षेत्रों में लिखित की शिकायतें मिली हैं, उनकी जल्द मरम्मत कराई जाएगी।

पानी को लेकर हर दिन पहुंचती हैं 100 से अधिक शिकायतें

शहर में जल आपूर्ति न होने को लेकर जल संस्थान के कंट्रोल रूम में हर दिन 100 से अधिक शिकायतें पहुंची हैं।