शिक्षकों की समस्याएं जल्दी ही दूर होंगी : उमेश द्विवेदी MLC

Lucknow
  • (www.arya-tv.com)शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीत कर आये उमेश द्विवेदी ने कई महाविद्यालयों में शिक्षकों के साथ मुलाकात करके उनकी समस्याओं को शासन के सामने रखने के​ लिए आश्वास्त किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों की समस्त समस्याओें को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही बीटीसी के सत्र के विषय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके जल्दी ही निराकरण कर दिया जायेगा।
उ.प्र.प्राइवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह के साथ शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और  कृपा शंकर त्रिपाठी
  • शिक्षकों की समस्याओं को जल्द ही दूर किया जायेगा

उमेश द्विवेदी ने कहा कि सरकारी शिक्षकों के साथ ही समस्त वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सरकार के सामने शिक्षकों की समस्याओं को रखने के साथ ही उसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

  • शिक्षामंत्री से समय लेकर बात होगी

उ.प्र.प्राइवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह ने बीटीसी के सत्र शून्य करने और कोरोना काल में महाविद्यालयों की वित्तीय खराब स्थिति पर एमएलसी उमेश द्विवेदी को जानकारी दी तो श्री द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकरण के निदान के लिए उन्होंने शिक्षामंत्री से 23 और 24 दिसम्बर को समय ले लिया है। इस बिन्दु पर चर्चा के बाद ही कोई समाधान निकल सकेगा साथ ही कालेजों को कोरोना काल में जो नुकसान हुआ है उस बिन्दु पर चर्चा होगी।

  • सिर्फ 6 वर्ष का साथ नहीं बल्कि पूरा जीवन साथ होगा

एमएलसी उमेश​ द्विवेदी ने कहा कि उनका कार्यकाल तो सिर्फ 6 वर्ष का है। पर उनका जीवन शिक्षकों की कुशलता के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करता रहेगा। ​

  • 24 घण्टे उपलब्ध रहने की कोशिश करूंगा

एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि उनका जीवन ही शिक्षकों के लिए कार्य करते बीता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं शिक्षक की भूमिका में कई दशक से कार्य कर रहे हैं इसलिए शिक्षकों की होने वाली समस्याओं के बारे में भली भांति जानते हैं। शिक्षकों की हर समस्या में वह 24 घण्टे साथ देने के लिए तत्पर रहेंगे।

  • वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को सरकार से सहायता मिलेगी

उमेश द्विवेदी ने वित्तविहीन कालेज व स्ववित्तपोषित कालेजों को सरकार से विशेष पैकेज देने के लिए अपील करेंगे। जिससे कि कालेजों की स्थिति मजबूत हो सके।