नयाघाट से परिक्रमा मार्ग चौराहा फेज एक काम हुआ तेज,दीपोत्सव तक चमकाने की योजना

# ## UP

(www.arya-tv.com) श्रीरामजन्मभूमि पथ में लापरवाही के आरोपी दो अधिकारियों को हटाए जाने के बाद राम पथ का काम भी तेज हो गया है। नयाघाट से लेकर छोटी देवकाली मंदिर तक डामरीकरण काम लगभग पूरा हो गया है। यह काम सड़क के दोनों ओर हो रहा है। नयाघाट से परिक्रमा मार्ग चौराहा तक फेज एक काम दीपोत्सव के पहले पूरा किया जाना है।

इस पूरे पथ का निर्माण इसी दिसंबर तक पूरा किया जाना है

797 करोड़ 69 लाख से फोर लेन राम पथ का निर्माण 12 किलोमीटर 940 मीटर लंबा होना है। इस पूरे पथ का निर्माण इसी दिसंबर तक पूरा किया जाना है। फेज दो बड़ा डाकखाना से लेकर सहादतगंज का काम नवंबर माह में पूरा होना है। सिविल लाइंस डाकखाना से लेकर परिक्रमा मार्ग चौराहा के फेज तीन का काम दिसंबर तक होना है।

नयाघाट से श्रीराम अस्पताल के सामने तक सड़क पूरी तरह समतल कर दी गई

दीपोत्सव,दीपावली,हनुमान जयंती के साथ कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेला को देखते हुए फेज एक के काम में पूरी ताकत झोंक दी गई है। नयाघाट से श्रीराम अस्पताल के सामने तक सड़क पूरी तरह समतल कर दी गई है। इसमें नयाघाट से छोटी देवकाली तक मार्ग के दोनों ओर डामरीकरण हो रहा है। इस बीच श्रृंगारघाट डाकखाना मोड़ पर मार्ग खोद पानी और बिजली आदि के शेष काम को पूरा किया जा रहा है। रामपथ से जुड़ी अधिकांश गलियों के मोड़ पर यह काम शेष है जिसे तेजी से किया जा रहा है।

इस बीच नयाघाट लता चौक से लेकर साकेत पेट्रोल पंप तक धर्म पथ का चौड़ीकरण होना है। मार्ग के दोनों ओर नाले का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। इसे भी दीपोत्सव तक काफी हद तक तैयार करने का प्रयास चल रहा है। इस काम को पुराने सरयू पुल तक किया जाना है। इसी में नयाघाट बंधा तिराहे का सुंदरीकरण का काम भी शामिल है।65 करोड़ 40 लाख की लागत से दो किलोमीटर लंबे धर्म पथ का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है।

बताते चले कि रामजन्मभूमि पथ के निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर राजकीय निर्माण निगम के दो अधिकारियों को दो दिन पहले ही तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। गत 9 सितंबर को भवन निर्माण समिति की बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इस पथ का निरीक्षण कर कर लापरवाही देखी। इस बारे में मीटिंग में आरोपी अधिकारी संतोषजनक जबाब भी नहीं दे पाए थे।

जीएम अजय मिश्रा और प्रोजक्ट मैनेजर अनूप शुक्ला पर हुई कार्यवाही

नृपेंद्र मिश्र की नाराजगी के बाद अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने आरएनएन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि रामजन्मभूमि पथ पर कैनोपी का निर्माण होना है। ये दोनों अधिकारी जीएम अजय मिश्रा और प्रोजक्ट मैनेजर अनूप शुक्ला इस काम में रुचि नहीं ले रहे रहे हैं। एक माह से गड्‌ढा खोद कर छोड़ा गया है। रामलला के दर्शन मार्ग के सबसे छोट व महत्वपूर्ण इस मार्ग से शेष काम में लापरवाही अक्षम्य है। कमिश्वर के इस पत्र के बाद आएनएन के एमडी योगेश पवार ने इन दोनों अधिकारियों को आरोप पत्र थमा दिया।