दिल्ली हिंसा पर पुलिस को फटकार लगाने वाले जज का तबादला

# ## National

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में हुई हिंसा पर बुधवार को सुनवाई के दौरान पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस. मुरलीधर का देर रात ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद सरकार को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जज के तबादले पर सवाल उठाए हैं।

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है। बता दें कि जस्टिस मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

यह न्याय व्यवस्था को तोड़ने वाला फैसला है। देर रात राष्ट्रपति भवन से इसकी सूचना जारी हुई।

आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।