मेठर में प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों से मुलाकात करेंगी प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी

Meerut Zone UP

मेठर।(www.arya-tv.c0m) नागरिकता संशोधन कानूून के विरोध में पुरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्श हो रहे है, ऐसे में राहुत गांधी और प्रियंका वाड्रा मेरठ के लिए रवाना हो गई है, प्रियंक व राहुत गांधी हिंसा में प्रभाति हुए एवं मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। बताया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को मेठर जाते समय मेठर सीमा पर रोक सकते है।