
लखनऊ। हैदराबाद में 27 दिसंबर को गैंगरेप और हत्या। 6 दिसंबर को चारों आरोपियों का एनकाउंटर। इसके बाद हैदराबाद पुलिस हीरो बन गई। हैदराबाद में पुलिस के समर्थन में नारेबाजी, फूल बरसाए जा रहे हैं पटाखे फोड़े जा रहे हैं। बहरहाल इन सब के बीच एक सवाल यह उठ रहा है कि क्या एनकाउंटर जस्टिस है। अगर हां तो फिर देश में न्यायिक व्यवस्था के क्या मायने हैं? क्या अब हर ऐसे बलात्कारियों का एनकाउंटर होगा। साथ ही सवाल यह भी है कि क्या लोगों का एन्वेस्टिगेशन, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम से भरोसा उठ गया है। अर्थात् देश की न्याय और कानून व्यवस्था पर लोग अब यकीन नहीं करते।
बहरहाल वर्तमान स्थिति तो यही बयां कर रही है। हैदराबाद में गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जिस तरह आम आदमी घरों से निकलकर पुलिस के समर्थन में आ गया। यह स्थिति साफ बताती है कि अब लोग त्वरित न्याय चाहते हैं। दिसंबर 2012 में दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के परिजन आज भी इंसाफ की रांह देख रहे हैं। अभी तक बचे हुए आरोपियों को सजा नहीं दी जा सकी। बक्सर, मुजफ्फरपुर के आरोपी भी अभी तक घूम रहे हैं। यही कारण है कि लोग सिस्टम के भरोसे न रहकर त्वरित न्याय पर ज्यादा खुश हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि पूरा देश बहुत ज्यादा गुस्से में है। एनकाउंटर की वजह से लोग खुशी और संतोष जाहिर कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों का कानून और न्यायिक व्यवस्था से भरोसा उठ रहा है जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इसमें और सुधार करने की जरूरत है ताकि लोगों का भरोसा कानून और न्याय व्यवस्था पर कायम हो।
आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया। ऐसी हैवानियत की सजा सिर्फ मौत होनी चाहिए। ऐसे आरोपियों के लिए न तो कोई मानवाधिकार होना चाहिए और न ही कोई दया का भाव। लेकिन अगर इन आरोपियों को ये सजा न्यायिक प्रक्रिया के तहत मिलती तो और बात थी। क्योंकि देश कानून व्यवस्था और न्यायिक व्यवस्था से चलता है न कि ऐसे एनकाउंटर से।
एनकाउंटर पर लोगों की राय
सांसद जया बच्चन ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी पुलिस तेलंगाना से सीखे।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि समय पर पीड़िता को न्याय मिला।
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला मुंडा ने कहा कि हैवानों को ऐसे ही सजा मिलनी चाहिए।
साइना नेहवाल हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट कहा।
अनुपम खेर ने कहा कि हैदराबाद पुलिस की जय हो।
बीजेपी सांसद धर्मपुरी ने कहा कि पलिस ने ठीक किया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को जेल से क्राइम सीन ले जाया जा रहा था। रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर आरोपियों को रोका गया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने और भागने की कोशिश की। इस दौरान फायरिंग मेें चारों आरोपी ढेर हो गए।
