‘सिटाडेल’ के सेट पर चोटिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस के होंठ और नाक से निकला खून

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी अपकमिंग हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान सेट पर चोटिल हो गई हैं। इस बात की जानकारी प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। इस पोस्ट में उन्होंने वेब सीरीज के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं। उनकी चोटों से खून बहता भी दिखाई दे रहा है।

क्या आपका भी काम पर टफ-डे था?
प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर कर लिखा, “क्या आपका भी काम पर टफ-डे था? #actorslife #citadel #adayinthelife।” उनके इस फोटो पर फैंस कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या आप ठीक हैं ना? फोटो में एक्ट्रेस के होंठ और नाक के आसपास ब्लड दिख रहा है। आंखें लाल और आंसुओं से भरी दिख रही हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि वे सीरीज के किसी एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं।इससे पहले भी प्रियंका ने सीरीज के सेट से दो फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में भी उनके सिर और चेहरे पर लगी चोटें साफ नजर आ रही थीं। इन दो फोटोज में भी उनकी चोटों से खून बहता भी दिखाई दे रहा था। पहली फोटो के साथ उन्होंने फैंस से सवाल पूछा था कि- उनकी चोटों में से कौन सी असली है और कौन सी फेक है ? #Citadel।” इसके बाद फैंस के गलत जवाब पर अपनी दूसरी फोटो शेयर कर प्रियंका ने बताया था, “आईब्रो पर लगी चोट असली है और माथे पर लगी चोट नकली है।”

‘सिटाडेल’ में जासूस की भूमिका में नजर आएंगी
प्रियंका चोपड़ा इस साल की शुरुआत से ही लंदन में वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं। वे काफी महीनों से लंदन में ही मौजूद हैं। सीरीज ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में प्रियंका के अलावा रिचर्ड मैडन और पेड्रो लिएंड्रो भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘सिटाडेल’ को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। प्रियंका ने इससे पहले भी ‘सिटाडेल’ के सेट से अपनी और टीम की कई फोटोज भी शेयर की थीं।

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि प्रियंका ने ‘सिटाडेल’ से पहले अपनी अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग खत्म की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ में नजर आई थीं। अब प्रियंका जल्द ही आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। ‘सिटाडेल’ और ‘टेक्स्ट फॉर यू’ के अलावा भी प्रियंका के पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं। वे जल्द ही पॉपुलर फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’, ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘एंडिंग थिंग्स’ में भी नजर आने वाली हैं।