दिव्यांगों को मिलेगा प्रधानमंत्री के हाथों से मोटराइज्ड साइकिल

UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री के हाथों से दिव्यांगों को मोटराज्ड साइकिल मिलने से सभी के चेहरे पर हंसी है और दिव्यांगों में खासा उत्साह, उनके सपनों को भी उम्मीदों के पंख लग गए हैं।मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल तथा ट्राईसाइकिल पाने वालों को उम्मीद है कि जीवन का सफर पहले से बेहतर होगा। मौका मिला तो दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री के सामने रोजगार की योजनाओं आदि मुद्दे उठाने का भी मन बनाया है। दोनों पैर से दिव्यांग फूलपुर में मैलहन गांव के मो. आरिफ को ट्राईसाइकिल के लिए चुना गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री के हाथों ट्राईसाइकिल मिलेगी।

उनके लिए यह दोहरी खुशी वाली बात है। उनका कहना है कि अब कहीं आना-जाना आसान होगा। रसूलपुर के पूर्व प्रधान दिव्यांग उमानंद बिंद गठियां से परेशान हैं। चलने-फिरने में दिक्कत होती है। उन्हें सेंसरयुक्त छड़ी मिलेगी। इसकी मदद से रात में भी चलने में मदद मिलेगी। गड्ढ़ा एवं ऊंचे स्थान पर छड़ी पड़ते ही पता चल जाएगा। चाका के चक इमाम अली गांव के कामता प्रसाद का 29 वर्षीय बेटा राजेश कुमार बोल और सुन नहीं सकता।

मंद बुद्धि भी है। मजदूर पिता कामता को प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उसके बेटे को भी जाना है तो वह उछल पड़े। कामता का कहना है, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना ही बड़ी बात है। हम तैयारी में लगे हैं। करछना के चुप्पेपुर गांव के प्रद्युम्न कुमार खुद के रोजगार को बढ़ाने के साथ समाज सेवा की भी बात कर रहे हैं। करछना के ही रामगढ़ गांव के श्यामजी ने तो प्रधानमंत्री के सामने दिव्यांगजनों के लिए रोजगार की मांग उठाने की बात कही।

रामगढ़ निवासी नीरज कुशवाहा का भी कहना है कि प्रधानमंत्री से सीधे मिलने का मौका मिला तो दिव्यांगों के लिए रोजगारपरक योजना लागू करवाने का मुद्दा उठाएंगे। बहरिया के मुरादपुर गांव के संतोष कुमार, आदमपुर उपडौ़रा के चिरौंजी लाल, संतोष कुमार समारोह में शामिल होने की सूचना के बाद से ही उत्साहित हैं। चिरौंजी लाल की तो चर्चा के दौरान खुशी में आंखें भर आती हैं। हादुरपुर के जमुनीपुर गांव गया प्रसाद गुप्ता की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के हाथों ट्राईसाइकिल मिलेगा। यह सौभाग्य की बात है। ट्राईसाइकिल मिलने से बाजार आने जाने और साइकिल के उपकरण लाने में काफी मदद मिलेगी। इसी गांव के अनिल कुमार यादव भी प्रधानमंत्री के हाथों ट्राईसाइकिल पाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि मोटर वाली ट्राईसाइकिल मिल जाए तो और बेहतर

होगा।