प्रधानमंत्री सड़क योजना :जिले की 65 सड़कों का सत्यापन अधूरा…डीएम ने इन अधिकारियों को दी है जिम्मेदारी

# ## National

 जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से बनीं 65 सड़कों की गुणवत्ता और वर्तमान स्थिति का सत्यापन करने में अफसरों का पसीना छूट रहा है। डीएम ने सड़कों की जांच के लिए 12 टीमें गठित की थीं, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी और सहायक अभियंताओं को नामित करते हुए एक सप्ताह का समय दिया था। मगर, निर्धारित समय बीतने के बाद भी सत्यापन का काम अधूरा है। अधिकारी चौबारी मेला, वीवीआईपी मूवमेंट में लगे होने की वजह से सत्यापन कार्य में देरी की बात कह रहे हैं।

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने पिछले माह समीक्षा बैठक में पिछले पांच साल में बनी पीएमजीएसवाई की सड़कों का ब्योरा लेकर सभी 65 सड़कों की गुणवत्ता और वर्तमान स्थिति का सत्यापन कराने के डीएम को निर्देश दिए थे। डीएम ने पिछले माह ही 12 टीमें गठित कीं। इनमें डीपीआरओ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बीएसए समेत कई अधिकारियों के साथ एक सहायक अभियंता नियुक्त कर जिम्मेदारी दी। यूपी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ से निर्धारित किन बिंदुओं पर सड़कों का सत्यापन करना था, इसके लिए अधिकारी और अभियंताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया था, लेकिन अब तक सड़कों के सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है।

तीन टीमें ही सड़कों के सत्यापन की रिपोर्ट एक्सईएन को सौंप पाई हैं।पीएमजीएसवाई के एक्सईएन सतेंद्र सिंह ने बताया कि चौबारी मेला, इसके बाद कुछ वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से अधिकारी व्यस्त रहे। उच्चधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए समय मांगा था। 15 नवंबर तक सभी सड़कों के सत्यापन पूरा होने की संभावना है। इसकी रिपोर्ट शीघ्र डीएम को सौंपी जाएगी।