प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज में संगम तट का परेड मैदान इन दिनों सजाया जा रहा है। और ऐसा हो भी क्यों न, 21 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो प्रयागराज आ रहे हैं। उनकी आगवानी के लिए यह मैदान तैयार हो रहा है। 90 हजार स्क्वायर मीटर में पीएम का कार्यक्रम स्थल बनेगा। इसमें भव्य मंच, आगवानी की गैलरी, स्विस काटेज, वीआइपी दीर्घा और लाखों लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था रहेगी।
गैलरी में 37 कदम चलने के बाद पीएम मंच के घेर में पहुंचेंगे
मंच से दो सौ मीटर दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है। पीएम मोदी हेलीपैड से कार में बैठेंगे। लाल रोड से उनका काफिला मंच के पीछे से जाने वाली लिंक रोड पर मुड़ेगा। मंच के दाहिनी ओर पीएम की आगवानी के लिए रेड कारपेट बिछा होगा। उनकी आगवानी के लिए सीएम, राज्यपाल समेत कई मंत्री एग्जीबिशन गैलरी में मौजूद होंगे। गैलरी में 37 कदम चलने के बाद वह मंच के घेरे में पहुंच जाएंगे।
अंग्रेजी के एल अक्षर की आकृति की सीढ़ी बनाई गई है
भव्य बन रहे मंच पर अंग्रेजी के एल अक्षर की आकृति में सीढ़ी तैयार की गई है। प्रधानमंत्री दाहिनी ओर से पहुंचने के बाद उत्तर दिशा में आठ सीढ़ी, फिर पूर्व दिशा में सात सीढ़ी चढेंगे। कुल 15 सीढी चढ़कर मंच पर पहुंचेंगे और उत्तर दिशा में बैठी ढाई लाख से अधिक मातृ शक्तियों का अभिवादन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था व सुरक्षा
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी मार्ग और लाल सड़क के बीच में होगा। प्रवेश लाल सड़क के प्रारंभिक स्थल से होगा। मंच से कार्यक्रम स्थल वी शेप में दिखेगा। मंच के सामने से अंतिम छोर तक चार फिट चौड़ी गैलरी होगी। मंच के आगे कुछ जगह खाली रहेगी। एक पासिंग गैलरी के बाद चार बाक्स हैं। सामने के दो बाक्स मीडिया के लिए। दाहिने व बाएं सिरे के बाक्स में सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारी व अन्य वीआइपी बैठेंगे। कुल 63 बाक्स बनेंगे, आगे बाक्स छोटे व पीछे बड़े होंगे। बाक्स के चारों ओर गैलरी है। प्रारंभ के बाक्स में पांच सौ कुर्सियां होगी।
पीछे बढ़ते क्रम में संख्या बढ़ेगी। महिलाओं के लिए लाल-पीले रंग की कुर्सियां हैं। कुछ बाक्स रिजर्व तौर पर हैं, भीड़ बढऩे पर यहां लोग बैठेंगे। कार्यक्रम स्थल चारों ओर से लोहे की जाली से सील होगा। मंच की ओर कुछ बाक्स भी लोहे की जाली से सील होंगे, जिससे एक बाक्स से दूसरे बाक्स में कोई नहीं जा सकेगा।