प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को किया संबोधित

National

(www.arya-tv.com) नए कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों और उनके परिवार के बैंक खाते में 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे।

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की 7वीं किश्‍त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ;पीएमओद्ध से जारी एक बयान में कहा गया कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18ए000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह अलग.अलग राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई कि पीएम.किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसान अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा करेंगे। इस बातचीत में वह किसान कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न अन्य पहलों को लेकर किसानों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

इस बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। केंद्र सरकार अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। पीएम.किसान योजना के तहत अभी तक 10 करोड़ 65 लाख से अधिक किसानों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है।