आर्य टीवी डेस्क। कोरोना ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हज़ार के पार हो चुकी है। देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में लोग घरों में कैद हो गए हैं वहीं, डॉक्टर्स, पुलिस समेत कई महत्वपूर्ण विभाग अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर भी देश सेवा में लगे हुए हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 बड़े फैसले लिए हैं। आइए जानते हैं वो 10 बड़े फैसले।
1- केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के बैंक लोन की ईएमआई लेने पर तीन महीने तक रोक लगा दी। इसका सबसे बड़ा फायदा मध्यमवर्गी परिवार को मिला।
2- सरकार कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा कवर देने की घोषणा की गई।
3- सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों को सहायता के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं।
4- जन धन खाता धारकों में से लगभग 20 करोड़ महिलाओं को उनके खाते में पैसा दिया गया। वित्त मंत्रालय ने बताया कि कुल 9,930 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई।
5- दो करोड़ से अधिक निर्माण श्रमिकों को भवन और निर्माण श्रमिक कोष के तहत 3,066 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।
6- नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत, लगभग 2.82 करोड़ वृद्धाओं, विधवाओं और विकलांग लोगों को 1,400 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
7- मनरेगा के तहत मजदूरों की दिहाड़ी को भी बढ़ाया गया है। पहले जहां 182 रुपए मिलते थे, अब 202 रुपए मिलेंगे। इससे मजदूर को दो हजार रुपए तक का फायदा होगा।
8- कोरोना वायरस के कहर की वजह से केंद्र सरकार 8.3 करोड़ गरीब महिलाओं को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।
9 – पीएम-किसान योजना के तहत तकरीबन आठ करोड़ किसानों को पहली किश्त दी गई। इसके लिए 13,855 करोड़ रुपये जारी किए गए।
10- केंद्र ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 12 मिलियन मीट्रिक टन खाद्यान्न जारी होगा।