(www.arya-tv.com) दो दिवसीय कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध और भारतीय प्रवासियों के योगदान को भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और विरासत हमारी सॉफ्ट पावर की नींव है। यह ताकत पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी है। इसमें सिनेमा, खान-पान और पर्यटन क्षेत्र की बड़ी भूमिका है।
सिनेमा हमारे बीच महत्वपूर्ण कड़ी : मोदी
कुवैत की एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत और खाड़ी देशों में भारतीय फिल्मों का निर्माण बहुतायत में होता है। कुवैत के लोग भारतीय सिनेमा को खूब पसंद करते हैं। यहां पर भारतीय फिल्मों और अभिनेताओं पर तीन साप्ताहिक शो चलते हैं।
दोनों देशों की पाक कलाएं और संस्कृति भी समान
पीएम मोदी ने कहा कि ठीक ऐसे ही भारत और कुवैत के भोजन और पाक कला में भी कई समानताएं हैं। दोनों देशों के लंबे संपर्क के कारण भाषा की समानता और शब्दावली भी समान है। एक कुवैती विद्वान ने रामायण और महाभारत का अरबी अनुवाद भी किया।
पर्यटन क्षेत्र में अनूठे अवसर
पर्यटन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का पर्यटन क्षेत्र भी इसकी सॉफ्ट पावर है। 43 यूनेस्को विश्व धरोहरों के साथ हम पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। भारत इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा मिश्रण है। भारत में पर्यटन के अनूठे अवसर कुवैत को सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के विकास में भारतीयों ने डॉक्टर, व्यवसायी, निर्माण श्रमिक, इंजीनियर, नर्स और अन्य पेशेवरों के तौर पर अहम योगदान दिया है। पीएम ने कहा कि जैसे-जैसे भारत और कुवैत के संबंध रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ेंगे, भारतीय समुदाय की भूमिका में इजाफा होगा। मुझे यकीन है कि कुवैत भारतीय समुदाय की इस भूमिका का पहचानेगा और समर्थन देगा।