(www.arya-tv.com)
अभिषेक राय
राष्ट प्रेरणा स्थल लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर युगदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के हुए भव्य उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा आर्य टीवी, आर्य प्रवाह , ने भी सहभागिता की।
इस ऐतिहासिक अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सरोजिनी नगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं सरोजिनी नगर दक्षिण दो के मंडल अध्यक्षों के समेत कर्मठ कार्यकर्ता साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
