प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने लोगों को दीं नवरात्र की शुभकामनाएं

# ## National

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि देवी दुर्गा सभी को शक्ति, सद्भाव और ज्ञान की ओर ले जाएं। देश भर में नौ दिवसीय नरात्र समारोह सोमवार को शुरू हुआ। राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “नवरात्र के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! मां दुर्गा हमें शक्ति, ज्ञान और सद्भाव की ओर ले जाएं और हर घर को खुशी और कल्याण से भर दें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को कहा कि इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है क्योंकि वस्तु एवं सेवार कर (जीएसटी) बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को एक नयी ऊर्जा मिलने वाली है। प्रधानमंत्री ने लोगों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास का हिस्सा बनने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नयी ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।’’ कई वस्तुओं पर जीएसटी की कम दरें सोमवार से लागू होंगी, जिसकी तुलना मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बचत उत्सव से की थी।