(www.arya-tv.com) यूपी खुंगावली परिषदीय विद्यालय की चार शिक्षिकाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ये चारों अलग अलग गानों पर डांस करते दिख रही हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इन टीचर्स ने जिन गानों पर रील बनाई उसमें ‘शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हो’ शामिल हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुंगावली परिषदीय विद्यालय की इन चार शिक्षिकाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बीएसए ने इसकी जांच के आदेश देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी. चारों टीचर्स एक साथ डांस करते हुए दिख रही हैं. रील में दिख रही खेतों की फुटेज में फसल को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिनों पुरानी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रील में दिख रहे स्कूल को जाने वाले रास्ते को देखकर सवाल उठ रहे हैं कि ये शिक्षिकाएं स्कूल में क्या पढ़ाती होंगी. वीडियो नें बारिश का भी सीनी है, जिसमें टीचर छाता लेकर स्कूल के अंदर जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल परिसर में पानी भरा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों शिक्षिकाओं केल खिलाफ हुई शिकायत के बाद खुंगावली के डालचंद, शिव कुमार, सोमपाल, रमेश सिंह ने डीएम को 19 सितंबर को शिकायती पत्र दिया. शिकायत करने वालों ने कहा है कि शिक्षिकाएं रील बनाने में बिजी रहती हैं. उनका ध्यान पढ़ाई लिखाई पर नहीं है. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा है. शिकायत करने वालों ने बच्चों की पढ़ाई पर गलत असर पड़ने की बात कही है.