मेरठ (www.arya-tv.com) देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध हो रहा है। पश्चिमी यूपी के जिलों में महंगाई को लेकर लोग आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। उधर, कांग्रेस, सपा और बसपा कार्यकर्ता भी महंगाई के विरोध में सरकार को घेरने में लगे हुए हैं।
बता दें कि मेरठ शहर में आज 17 फरवरी को पेट्रोल 87.80 रुपये और डीजल 80 रुपये लीटर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की लगातार कीमतें बढ़ने से लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है।
वहीं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बढ़ते डीजल रेट, ई-वे बिल, टीडीएस, इंश्योरेंस आदि को लेकर हड़ताल पर जाने का एलान किया है। हालांकि इससे पहले ट्रांसपोर्टर सरकार को 14 दिन का नोटिस देंगे। दिल्ली में हुई बैठक में शामिल होकर लौटे ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकी चिन्यौटी ने यह जानकारी दी।
बताया कि आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार सिंह अटवाल ने कहा कि देश इस समय कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसके चलते पहले सरकार को 14 दिन का नोटिस दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी ट्रांसपोर्टरों की मांगों को निराकरण नहीं हुआ तो ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में मेरठ से पिंकी चिन्यौटी के अलावा राकेश विज और राजकुमार सचदेवा ने भी हिस्सा लिया।