(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल में जल्दी ही क्रूज का संचालन शुरू हो सकता है। क्रूज में इंटीरियर का काम करीब पूरा हो गया है। फ्लोर पर मैट बिछाने और सिटिंग के लिए कुर्सी लगाने का काम चल रहा है। दिसंबर माह में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्रूज के संचालन के उद्घाटन कराने की तैयारी है।रामगढ़ताल में क्रूज संचालन के लिए इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग ने ट्रायल कर हरी झंडी दे दी है। क्रूज का निर्माण करने वाली कंपनी के राजकुमार राय ने बताया कि इंटीरियर का काम करीब पूरा हो चुका है। सभी तरह की टेस्टिंग रिपोर्ट आ चुकी है। उम्मीद है कि दिसंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में क्रूज का संचालन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुरू हो जाए।
एक नजर में
– लागत- 10.75 करोड़
– वजन- 200 टन
– क्षमता- 150 पयर्टक
– पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म पर खर्च- 01.25 करोड़ रुपये
– 03 फ्लोर का क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
– इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के मानकों का पालन
– सुरक्षा की दृष्टि से दो जनरेटर, ऑटोमेटिक फायर पंप व एसटीपी चैंबर
– 11 नवंबर को 100 टन वजनी क्रूज पैसेंजर वेटिग प्लेटफार्म पानी में उतरा था