ऑक्सीजन हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी… अस्पताल में लापरवाही से हुई थी बच्चे की मौत, जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

# ## Lucknow

ठाकुरगंज स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल में बच्चे की मौत मामले की जांच में अस्पताल को दोषी पाया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है पुलिस को जांच रिपोर्ट भेजने के साथ लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज निवासी जियान (3) की ऑक्सीजन हॉस्पिटल में 21 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और वसूली का आरोप लगा शिकायत की थी। पहले जांच अपर निदेशक मंडल डॉ. जीपी गुप्ता ने की। उन्होंने नोटिस जारी डॉक्टर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, लेकिन बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर गायब हो गया। दो माह के बाद अपर निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेज कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ऑफिस से अस्पताल को 23 जुलाई, 25 जुलाई, 14 व 17 अक्टूबर व 14 नवंबर को पत्र भेजे गए। किंतु डॉक्टर व संचालक साक्ष्य के साथ कमेटी के सामने पेश नहीं हुए। कमेटी ने जांच रिपोर्ट में अस्पताल को दोषी करार दिया है। कमेटी सदस्यों का कहना है बच्चे का इलाज कुशल विशेषज्ञ के जरिए नहीं किया गया था। इलाज में लापरवाही से बच्चे की जान चली गई।