राम मंदिर के चौथे और अंतिम भव्य द्वार की तैयारी जोरों पर… 11 करोड़ का मध्यवाचार्य द्वार, 21 मीटर लंबा!

# ## UP

 राम जन्मभूमि के क्रॉसिंग तीन पर जगद्गुरु मध्यवाचार्य के नाम से द्वार बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे भी क्रॉसिंग 11 की तरह भव्य स्वरूप दिया जाएगा। जिसकी लंबाई लगभग 21 मीटर, चौड़ाई लगभग 11 मीटर और ऊंचाई 6.5 मीटर होगी। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद इस द्वार से लोगों के आवागमन को भी बंद कर दिया जाएगा।

राम मंदिर की भव्यता का स्वरूप उसके चार प्रमुख द्वार से ही दिखाई देने लगेंगी। जिन्हें हिंदू धर्म के प्रमुख आचार्यों से नाम से रखा गया है। जिसमे जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार, आदिगुरु शंकराचार्य द्वार और जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वार का निर्माण हो चुका है। 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह से पहले राम मंदिर के क्रॉसिंग 11 पर जगद्गुरु आदि शंकराचार्य प्रवेश द्वार का निर्माण पूरा कर लिया गया।इसी द्वार से समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरसंघ चालक मोहन भागवत के प्रवेश हुआ था। सुग्रीव किला स्थित क्रॉसिंग एक से आम श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने के लिए जाते है। वहीं क्रॉसिंग 10 के पास बने जगद्गुरु रामानुचार्य द्वार को ट्रस्ट ने अभी किसी भी आवागमन के लिए नही खोला हैं बल्कि विपरीत परिस्थिति और आवश्यक कार्यों को देखते हुए ही खोला जाएगा।