गोरखपुर में एक और मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की तैयारी, 50 करोड़ रुपये होंगे खर्च

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोलघर के बाद रेलवे बस स्टेशन के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। छह तल में बनने वाली पार्किंग में 26 दुकानें भी बनेंगी। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण पर 49 करोड़ 84 लाख 77 हजार रुपये खर्च होंगे। पार्किंग की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेज दी गई। अफसरों को उम्मीद है कि जल्द ही बजट का आवंटन हो जाएगा।

इसके बाद इसी महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास कराने की तैयारी है। पार्किंग बनने के बाद 238 कार और 523 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके साथ ही रेलवे बस स्टेशन पर शहर की दूसरी मल्टी लेवल पार्किंग बन जाएगी।

यह होगा

तल क्षेत्रफल चार पहिया दो पहिया दुकान

लोअर ग्राउंड फ्लोर 2956.93 30 125 13

अपर ग्राउंड फ्लोर 2857.28 32 110 13

प्रथम तल 2586.37 44 72 नहीं

द्वितीय तल 2586.37 44 72 नहीं

तृतीय तल 2586.37 44 72 नहीं

चतुर्थ तल 2586.37 44 72 नहीं

पानी का एटीएम लगेगा, लिफ्ट से आए-जाएंगे लोग

रेलवे बस स्टेशन पर बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग में पानी के पांच एटीएम लगाए जाएंगे। वाटर एटीएम की क्षमता 250-250 लीटर की होगी। इसके अलावा हर तल पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी। पार्किंग में अंडरग्राउंड पानी की टंकी भी बनाई जाएगी। इसकी क्षमता सौ किलोलीटर की होगी। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।

आधुनिक होगी पूरी व्यवस्था

मल्टी लेवल पार्किंग की पूरी व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त रहेगी। पार्किंग के बाहर आटोमेटिक टिकट डिस्पेंसर मशीन लगाई जाएगी। चालकों की फोटो खींचने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे, प्रवेश व निकास द्वार पर आटोमेटिक बूम बैरियर लगाए जाएंगे, हर फ्लोर के लिए डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था होगी। पूरा पार्किंग स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा।

रेलवे बस स्टेशन के पास मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समय देने का अनुरोध किया जाएगा। यह शहर की दूसरी बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग होगी। – सीताराम जायसवाल, महापौर।

रेलवे बस स्टेशन के पास मल्टी लेवल पार्किंग का डीपीआर तैयार कर स्मार्ट सिटी के निदेशक को भेज दिया गया है। बजट जारी होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्किंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के निर्देश दिए हैं।