(aryatv webdesk:lucknow)
reporter:sachin kumar
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 21 जून को जिला मुख्यालय पर विशाल योग शिविर लगेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अन्य नेताओं के अलावा छात्र-छात्राओं, अधिवक्ता, व्यापारी, उद्यमी और डाक्टरों को भी योग दिवस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा।
निम्न जगह होगा कार्यक्रम
जैसा की हम जानते है की योग हमारे सरीर दिमाग अदि को स्वस्थ रखता है उसी को ध्यान में रखते हुए 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तयारिया जोरो सोरो से चल रही है जगह जगह पर इस के लिएविभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे लखनऊ समेत अनेक स्थानों में तैयारिया चल रही है .योग हजारो साल से भारत में अपनाया जा रहा .वैदिक संहिताओ के अनुसार प्राचीन कल से ही वेदों में योग का उल्लेख मिलता है .योग ना सिर्फ हमारे शरीर को बल्कि हमारे मैन को भी स्वस्थ रखता है .
देहरादून
देहरादून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इस संबंध में भारत सरकार के आयुष विभाग के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है कि देहरादून इस वर्ष 21 जून 2018 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बरसात होने की सूरत में भी कार्यक्रम नहीं टलेगा। बारिश होने की स्थिति में होने वाले योग को वर्षा योग का नाम दिया गया है। आयुष महकमे ने कहा है कि वर्षा के कारण योगाभ्यास कार्यक्रम बाधित नहीं होगा। इससे योग का रोमांच और बढ़ जाएगा। बरसात के मद्देनजर योग मैट के साथ ही शू बैग और वाटर प्रूफ मोबाइल पाउच का इंतजाम भी किया जा रहा है। सुबह पांच बजे के बाद फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लखनऊ
हेल्थ और फिटनेस के इस दिन पर लखनऊ के राजभवन के लॉन में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा, इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री राम नाईक ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,केन्द्रमंत्री श्री राजनाथ सिंह ,अधिकारी ,पुलिस ,पी .एस .सी ,केंद्र सुरक्षा बल के जवान , योग संसथान के योग करने वाले लोग शामिल होगे .
शामली
इस बार योग दिवस के लिए शामली कलक्ट्रेट में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उसमें जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि 21 जून को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीवी इंटर कॉलेज शामली में प्रात: 07:00 से 08:00 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा।