आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज में 15अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में चल रही है। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगें। जिसमें कालेज के बेजीएमसी, डी फार्मा, बी.टी.सी, एम.फार्मा, बी.फार्मा, एम.बी.ए., बी.टी.सी,डी एमजेएमसी, के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जायेगा।
72 वें स्वतंत्रता दिवस को इस बार कुछ नए अंदाज में मानाने के लिए बच्चो ने अपनी तैयारियां जोरो सोरो से शुरू कर दी है कोई लगा रहा है फ़िल्मी ठुमके तो कोई छेड़ रहा है देश भक्ति का राग, कहीं है पंजाबी भांगड़ा, तो कहीं है यूपी वाले भैया की बात ……
ऐसे अनेको कार्यक्रम जूनियर-सीनियर एक साथ प्रस्तुत कर रहे है …….