क्रिसमस पर चर्च में की गई प्रार्थना लोग एक दुसरे को दे रहे बधाईयां

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) खुशनुमा मौसम के बीच शुक्रवार को मेरठ और आसपास के जिलों में क्रिसमस का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चर्च में सुबह से ही प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था। ईसाई समाज के लोग एक दूसरे बधाई देते नजर आए। सहारनपुर में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। चर्च कंपाउंड स्थित सेंट थॉमस चर्च में फादर राजन पिल्लई गिल कॉलोनी स्थित सेनीटेरियन एजी चर्च में फादर राजन पिल्लई मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआई चर्च में फादर नथएलियन दास तथा सोफिया मार्केट स्थित सैक्रेड हार्ट चर्च में फादर मैथ्यूज तथा सेंट थॉमस चर्च में फादर संजय एबल ने प्रार्थना सभा कराई।

सभा में कोरोना से मुक्ति और विश्व में शांति की प्रार्थना की गई। इस दौरान चर्च में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पाली वार प्रार्थना सभा कराई गई। एक पाली में 80 से 100 लोगों को ही शामिल किया गया। चर्च के गेट पर प्रार्थना सभा के लिए पहुंचे लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद हाथ सैनिटाइज कराए गए। मास्क सभी के लिए अनिवार्य किया गया था। बाहरी लोगों को चर्च में प्रवेश की मनाही की गई थी। सीएनआई चर्च में प्रार्थना सभा के बाद छोटे-छोटे ग्रुप में लोगों को दर्शन की अनुमति दी गई। इस दौरान प्रार्थना सभा में शामिल हुए लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।