प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के पहले बनने हैं 7 नए रेलवे ओवर ब्रिज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  शहर के बघाड़ा क्षेत्र में आने वाले दिनों में एक RUB (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाए जाने की योजना चल रही है। दरअसल, 2025 में संगम के तट पर आयोजित होने वाले महाकुंभ को देखते हुए RUB बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, अनुमान है कि महाकुभ के पहले यह बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। बघाड़ा बहुत घनी आबादी वाला इलाका कहा जाता है। यहां बड़ी संख्या में मकान बने हैं, इन मकानों को तोड़ने की जरूरत न पड़े इसलिए यहां ढरहरिया से एनी बेसेंट तक रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा महाकुंभ के पहले 7 नए ROB (रेलवे ओवर ब्रिज) भी बनाया जाएगा। इसमें तीन का शुरू भी हो गया है, बाकी 5 पर भी जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री के पास पहुंची फाइल, हरी झंडी का इंतजार

दरअसल, सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में महाकुंभ को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें आरओबी और आरयूबी को लेकर भी मंथन हुआ। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत का कहना है कि इस संबंध में सहमति बन गई है। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी कहते हैं कि लोक निर्माण मंत्री ने इसे कार्यसूची में शामिल करते हुए मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है। जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। यह प्रयागराज के लोगों के लिए एक और सौगात होगा। इससे महाकुंभ में जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेगे तो आवगमन में सहूलियत रहेगी।