प्रयागराज को एक और वंदे भारत की सौगात, जानें कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन, क्या है इसका पूरा शेड्यूल

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे प्रयागराज को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है. नई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. यह ट्रेन सोमवार से प्रयागराज होकर चलेगी. नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलेगी और 3:50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. 15 मिनट बाद 4:05 बजे यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के प्रयागराज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके स्वागत समारोह के लिए सांसदों, विधायकों और शहर के नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.

प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के मुताबिक नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेन की ट्रेन मैनेजर और असिस्टेंट लोको पायलट महिलाएं होगीं. ट्रेन का प्रयागराज के साथ-साथ कानपुर, इटावा, टुंडला और अलीगढ़ में भी स्वागत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में न्यू भावपुर स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच नवनिर्मित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. दोनों तरफ से ट्रेनें चलाकर रेलवे लाइन की शुरुआत की जाएगी. इस डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बनने से थर्मल पावर को आसानी से कोयला पहुंचाया जा सकेगा. फ्रेट कॉरिडोर के इस क्षेत्र के बन जाने से माल गाड़ियों की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी. इनके जरिये सामान को कम समय में पहुंचा जा सकेगा. ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल तक जाता है. यह रूट1337 किलोमीटर है. इसे तैयार करने में 51 हजार करोड़ रुपये लागत आई है.

राजस्थान को मिलेगी चौथी वंदे भारत
दूसरी ओर, राजस्थान को भी एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह राजस्थान की चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंच चुकी है. उसे ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है. हालांकि अभी ये सिर्फ रैक की शक्ल में जयपुर पहुंची है. इस वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह से असेम्बल करना बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है यह नई वंदे भारत ट्रेन जयपुर से इंदौर या फिर अहमदाबाद के लिए संचालित की जाएगी. बता दें, ढेहर का बालाजी जयपुर में ही एक छोटा रेलवे स्टेशन है. आज से 15 दिन पहले नई वंदे भारत ट्रेन का रैक ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुका था.