बहन की शादी के दिन भाई की मौत:सड़क पार करते समय ट्रक ने मारी टक्कर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में बहन की शादी के दिन भाई की मौत हो गई। शनिवार को युवक द्वारचार के लिए दूल्हे की रथ की लाइट उठाने के लिए मजूदरों को बुलाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना कोरांव थाना के बैदवार गांव की है। बैदवार गांव के रहने वाले रियाज अहमद (21) के बेटे मो. युनुस के बड़ी बहन रुखसार और बड़े भाई नियाज की शादी थी। कई दिनों से घर में खुशियों का माहौल था। शुक्रवार को नियाज का निकाह हुआ। शनिवार को बड़ी बहन रुखसार की बारात रात 8 बजे पहुंची। बारातियों ने नाश्ता किया।

सिर पर लाइट लेने के लिए लेबर बुलाने निकला और फिर नहीं लौटा
रुखसार की बारात में काम करने के लिए रियाज अहमद मजदूरों को बुलाने के लिए गया था। सड़क पार कर रहा था। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही बारात में बैंड बाजे का शोर थम गया। चौतरफा मातम छा गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, रियाज छह भाइयों में पांचवें नंबर का था।

रुखसार को मिला जिंदगी भर का न भूलने वाला दर्द

छोटे भाई को खोने का गम सबसे ज्यादा रुखसार को सता रहा है। अपनी बड़ी बहन की रुखसार की शादी में रियाज बहुत खुश था। दौड़-दौड़कर वह सारे काम कर रहा था। बारात दरवाजे पर लग चुकी थी। भाई की मौत के बाद रुखसार यही कहकर बार बार रो रही थी कि भाई मेरी शादी के दिन ये क्या अनर्थ हो गया। या अल्लाह मेरी शादी की खुशियां तूने मातम में क्यों बदल दी। मैंने तेरा क्या बिगाड़ा था। तेरी शान में मैंने क्या गुस्ताखी कर दी। अब सभी मुझे यही कहेंगे कि तेरी शादी के दिन तेरी वजह से तेरे भाई की डेथ हुई।

पुलिस ने ट्रक को कौड़िहार से पकड़ा

थानाध्यक्ष कोरांव धीरेंद्र सिंह ने बताया कि लड़के की बहन का निकाह रात में ही करा दिया गया था। लड़की की विदाई हो चुकी है। ट्रक को मेजा थाना क्षेत्र के कौड़िहार के पास पकड़ लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।