गोमती रिवर फ्रंट से भी खूबसूरत होगा आजाद की बगिया झील, PDA ने संभाला जिम्मा!

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज: प्रयागराज में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अनेक संभावनाएं हैं. यहां पर धार्मिक, शैक्षणिक और खेलकूद के साथ कुछ ऐसे स्थान भी है, जहां पर पर्यटकों का आवागमन ज्यादा होता है. चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित नक्षत्र वाटिका चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के अलावा सबसे आकर्षित जगह कुछ है, तो गेट नंबर एक के पास स्थित वह झील जहां पर एक समय शाम को फव्वारा और वोटिंग का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. लेकिन 5 साल पहले इस झील में पानी आना बंद हो गया और यह झील झाड़ियां में तब्दील हो गई थी.

गेट नंबर एक के पास स्थित यह झील 2017 तक आजाद पार्क के प्रमुख आकर्षण स्थान में से एक था, लेकिन उसके बाद यह झील सुख गई और झाड़ियां में तब्दील हो गई. लंबे प्रयास के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से इस झील का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

आजाद पार्क में स्थित झील का होगा पुनर्विकास
चंद्रशेखर आजाद पार्क के उद्यान उप निरीक्षक पवन पांडे बताते हैं कि अगले 4 से 5 महीना में यह झील अपने पुराने अंदाज में दिखेगी. इसमें वोटिंग की व्यवस्था से लेकर रंगीन फाउंटेन का भी व्यवस्था किया जाएगा. वोटिंग का अलग से टिकट भी लगता था इसका भी उचित प्रबंध किया जाएगा. बताते हैं कि इस झील के जीर्णोद्धार हो जाने से चंद्रशेखर आजाद पार्क में आने वाली पर्यटकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिलेगा इससे पार्क के रेवेन्यू में भी फायदा होगा. प्रयागराज में पहली ऐसी झीलों की जिसमें इस तरह की व्यवस्था की जाएगी.

क्या खास होगा इस झील में
2017 तक की झील में पैदल वोटिंग होती थी. इसके साथ रंगीन लाइट में चल रहे फव्वारे के साथ लोग सेल्फी खिंचवाना खूब पसंद करते थे. इस झील के चारों ओर लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ कुछ ऊंचाई तक रेलिंग बनाई गई है. जिस पर टेक लगाकर लोग इस खूबसूरत नजारे का दीदार कर सकते हैं. जब तक यह झील रंगीन में रहती है तब तक शाम को यह एरिया सबसे ज्यादा भीड़ वाला होता है.