‘हम जब भी कोई सुझाव देते थे तो…’, कुंभ की व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

# ## Prayagraj Zone

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंचने पर अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए.

अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार ने अपने कुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया. श्रद्धालुओं के लिए कम व्यवस्था थी, लेकिन सरकार प्रचार में आगे रही. मैंने जो कुछ पढ़ा, उसे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया. हर सुझाव को, जो हमारी तरफ से आता था उसे भाजपा आलोचना समझती थी.

कुंभ में सुझावों को बीजेपी ने किया दरकिनार- अखिलेश यादव
2013 में सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी को भी कुंभ कराने का मौका मिला था. अपने अनुभव से मैंने सुझाव दिए थे. हमारी और सरकार में जो भी लोग थे उनकी पहले से तैयारी थी. 2025 का जो ये कुंभ है, वैसी तैयारी नहीं थी जैसी हमारे समय थी. मैंने जितने भी सुझाव दिए उसकी एक किताब बना कर आपको बाटूंगा.

समाजवादी पार्टी चीफ ने कहा, “सपा सरकार में जो कुंभ का आयोजन हुआ था, वहां के विद्यार्थी और प्रोफेसरों ने मिल कर कि किस तरह एक शहर बसाया जाता है और एक शहर पूरी तरह से खत्म हो जाता है. इस स्टडी का पूरा डॉक्यूमेंट बनाकर हमने प्रेस में रिपोर्ट रखी थी. हमने दिल्ली में भी इसे पेश किया था. भाजपाई अपने नकारात्मक नजरिए की वजह से अपनी बुराई समझ रहे थे. भाजपा में इतनी नेगेटिविटी है कि वे उसको बुराई समझ रहे थे.”

भाजपा में अहंकार की भावना- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “भाजपा में अहंकार इतना है कि वे अच्छी नीयत से दी गई हिदायत को भी गलत ही मानते हैं. जो आंकड़े बताए जा रहे थे, आंकड़ों में तो स्टडी हो सकती है, सरकार से संबंधित लोग जो बता रहे थे, इतनी सुविधाएं हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया गया, योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 100 करोड़ श्रद्धालु भी आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. ये सब महज बातें ही निकली.”