विजिलेंस टीम प्रयागराज ने प्रतापगढ़ में तैनात मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर को रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया। वह 15 हजार रुपये घूस ले रहे थे, इसी दौरान टीम सदस्यों ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार पकड़ लिया। कुछ दिन पूर्व प्रदीप कुमार सिंह निवासी रायगढ़ पट्टी प्रतापगढ़ ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) प्रयागराज सेक्टर में शिकायत दी थी।
बताया कि उसकी माता रीता द्वारा रायगढ़ ग्राम स्थित तालाब का मत्स्य पालन के लिए 25 अक्टूबर 2022 से 25 अक्टूबर 2032 तक के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। प्रदीप को मत्स्य पालनार्थ किसान क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है, जिसके सम्बन्ध में 17 अक्टूबर 2025 को मत्स्य पालक को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए जाने के लिए आवेदन किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विभाग अभिकरण के कार्यालय में समस्त दस्तावेज जमा किया गया था। क्षेत्र के निरीक्षक अधिकारी विकास कुमार दीपांकर से मिला लेकिन दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी विकास कुमार दीपांकर द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता की माने तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र हमने देखा है।
आपको लगभग एक लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो सकता है। इससे संबंधित डीपीआर बैंक को भेजने के लिए 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायत पर गोपनीय रूप से सत्यापन करने पर प्रकरण ट्रैप हेतु उचित पाया गया।
इसके बाद इंस्पेक्टर विजिलेंस धनंजय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को विकास भवन प्रतापगढ़ में स्थित कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रतापगढ़ पहुंचकर विकास कुमार दीपांकर, मत्स्य निरीक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिश्वतखोरी की मांग करें तो इस हेल्प लाइन नंबर पर करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस ने लोगों से अपील की है कि यदि सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल उनसे संपर्क करें। हेल्प लाइन नंबर 9454404859 एवं सतर्कता मुख्यालय का हेल्प लाइन नंबर 9454401866 पर प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जा सकें।
