- जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल एवं जिलाधिकारी महोदय लखनऊ को सौंपा ज्ञापन
- अतिक्रमण विरोधी अभियान की आड़ में उधमी व्यापारी का शोषण रोकने की मांग
- बिजली कटौती को तत्काल बंद करने की मांग
(www.arya-tv.com)भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल पंजी के प्रदेश अध्यक्ष प्रसपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना और राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल सिंह के लखनऊ भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी उधमी व्यापारी नेता के समक्ष जनपद लखनऊ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा उधमी व्यापारी सहित आम जनता का शोषण और उत्पीड़न के मामले को उठाया गया राजधानी लखनऊ में हो रही बिजली कटौती को भी उठाया गया और दोनों ज्वलंत समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन माननीय प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल जी और जिलाधिकारी महोदय लखनऊ को सौंपा गया बैठक में उधमी व्यापारी सहित आम जनता के सुरक्षा का भी मुद्दा बहुत जोर दार ढंग से उठाया गया।
अजय त्रिपाठी मुन्ना और रितेश गुप्ता ने बताया की राजधानी लखनऊ के उधमी व्यापारी सहित आम जनता बिजली की कटौती से बहुत परेशान हैं अतिक्रमण बिरोधी अभियान के आड़ में किये जाने वाले शौषण और उत्पीड़न से बहुत परेशान उस पर तत्काल रोक लगाई जाए अतिक्रमण बिरोधी अभियान उधमी व्यापारी को भरोसे में लेकर चलाया जाय कानून व्यवस्था को ठीक किया जाय बिजली कटौती को तत्काल बन्द किया जाय ।
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ, A D M लखनऊ, C D O लखनऊ के साथ—साथ भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल पंजी के प्रदेश अध्यक्ष प्रसपा के प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी,राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अवस्थी बन्टी, जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिला महामंत्री आशुतोष खरे, महानगर अध्यक्ष सैयद फुरकान अहमद, प्रभुनाथ , बिजय अग्रवाल सहित सभी व्यापार मंडलों के नेता उपस्थित थे।