प्रणब मुखर्जी के बेटे ने ट्वीट कर किया खंडन, कहा- पापा अभी जिंदा

# ## National
  • प्रणब मुखर्जी के बेटे ने ट्वीट कर किया खंडन, कहा- पापा अभी जिंदा

(www.arya-tv.com)नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनके पिता अभी जीवित हैं और उनकी मृत्यु की अफवाह फर्जी है। कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को नई दिल्ली सैन्य अस्पताल में मस्तिष्क में जमा खून का थक्का हटाने के लिए शल्य चिकित्सा की गई है और उनकी स्थिति ‘नाजुक’ बनी हुई है।पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने आज अपने पिता की मृत्यु की एक खबर पर ट्विटर पर तल्ख शब्दों में लिखा,” मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अभी जीवित हैं और उनके हृदय से रक्त का प्रवाह सामान्य (हीमोडायनमिक स्टेबल) रूप से चल रहा है। प्रतिष्ठित पत्रकार सोशल मीडिया पर अफवाहें और फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे हैं जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि देश में मीडिया झूठ की फैक्ट्री बन गया है।

” उधर, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया, मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं। मीडिया से निवेदन है मुझे फोन न करें। इस बीच सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने भी स्पष्ट किया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह से अनचेंज्ड है। इससे पहले बुधवार को आर्मी अस्पताल ने कहा था कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन क्लॉट के लिए के लिए की गई इमरजेंसी सर्जरी के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है। वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है।वहीं कल पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने पिता को देश का सर्वोच्‍च अवार्ड भारत रत्‍न हासिल होने वाले उस खूबसूरत दिन को याद किया था। शर्मिष्ठा ने ट्वीट में लिखा था कि पिछले साल 8 अगस्‍त को मेरी जिंदगी का सबसे खुशी भरा दिन था जब मेरे पिता ने भारत रत्‍न हासिल किया था। इसके साथ पिता के लिए दुआएं करने वालों को धन्यवाद दिया था। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 10 अगस्त 2020 को ब्रेन क्लॉट के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई थी।