कौन हैं सिंगर हंसराज रघुवंशी, जिनके गाने को पीएम मोदी ने किया X पर शेयर

# ## National

(www.arya-tv.com) अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. उससे पहले लगातार तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में देश भर से राम मंदिर से जुड़ी खबरें आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में भगवान राम को लेकर एक गाना रिलीज किया है और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से उनके गाने को ट्वीट किया है.

हंस राज रघुवंशी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से हैं. उन्होंने बीते 16 दिंसबर 2023 को ‘युग राम राज का आ गया’ गाना यूट्यूब पर रिलीज किया था. अब दो सप्ताह में इस गाने को यूट्यब पर 1 करोड़ 26 लाख 77 हजार 504 लोग देख चुके हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंस्टाग्राम रिल्स और सोशल मीडिया पर लगातार यह गाना छाया हुआ है.

हंस राज रघुवंशी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से हैं. उन्होंने बीते 16 दिंसबर 2023 को ‘युग राम राज का आ गया’ गाना यूट्यूब पर रिलीज किया था. अब दो सप्ताह में इस गाने को यूट्यब पर 1 करोड़ 26 लाख 77 हजार 504 लोग देख चुके हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंस्टाग्राम रिल्स और सोशल मीडिया पर लगातार यह गाना छाया हुआ है.

हंस राज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के रहने वाले हैं. बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था. वह सामान्य परिवार से हैं. उन्होंने बिलासपुर कॉलेज से पढ़ाई की थी. लेकिन उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. बाद में उन्होंने कॉलेज में दोबारा एडमिशन लिया और इस दौरान कॉलेज की कैंटीन में भी काम किया. बाद में उन्होंने मंडी के सुंदरनगर में पढ़ाई की. हालांकि, यहां वह चार बार फेल हो गए थे.

किस गाने से मिली शोहरत

हंस राज रघुवंशी को मेरा भोला है भंडारी से काफी शोहरत मिला है. यह गाना सपुरडूपर हिट रहा. इसके बाद उन्होंने कई गाने गाए. बाद में उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार की मूवी ओमॉय गॉड का गाना भी गाया. अब उनका नया गाना अयोध्या में आए मेरे राम आया है, जो कि हिट हो गया है.अक्तूबर 2023 में हंसराज रघुवंशी ने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल से शादी की थी. कोमल मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट से हैं. सात साल तक दोनों का रिलेशनशिप चला और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.