(www.arya-tv.com) अंतररष्ट्रीय स्तर एक बार फिर भारत की बेटी ने भारत का नाम रौशन किया। मध्य प्रदेश की रहने वाली पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने पोलैंड के पोजनन शहर में आयोजित पैरा कैनो वर्ल्ड कप में महिलाओं के 200 मीटर वीएल-2 इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है
इस प्रतियोगिता के लिए प्राची ने कड़ी मेहनत की थी यहाँ तक की करोना काल में भी उसने अपना अभ्यास जरी रखा पैराकेनो भारत के लिए नया खेल है