- कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड सरकार को पीपीई किट और एम्बुलेंस प्रदान करेगा पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन
(www.arya-tv.com)कोविड- 19 महामारी से लड़ने के लिए एक और कदम उठाते हुए सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) उत्तराखंड सरकार को 1.23 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस राशि का उपयोग फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए 500 पीपीई किट की खरीद के लिए किया जाएगा। साथ ही इस राशि से 6 पूरी तरह सुसज्जित एम्बुलेंस उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएंगी। कोविड- 19 के प्रसार के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे भी पीएफसी अपनी सीएसआर पहल के तहत उत्तराखंड राज्य की तैयारियों को सपोर्ट करेगा।