पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने भारत सरकार को 1404.37 करोड़ रुपए भुगतान किया

Business

(www.arya-tv.com) अनुसूची ए में शामिल एक नवरत्न सीपीएसई और पावर सेक्टर के लिए भारत के अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 12 मार्च, 2020 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को 1404.37 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।

पीएफसी के सीएमडी श्री राजीव शर्मा ने अंतरिम लाभांश से संबंधित आरटीजीएस बैंक एडवाइज आज नई दिल्ली मंे माननीय केंद्रीय बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा और कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के. सिंह को सौंपी।

इस अवसर पर श्री आशीष उपाध्याय, अतिरिक्त सचिव (विद्युत), श्री मृत्युंजय कुमार नारायण, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय और श्री एन.बी. गुप्ता, निदेशक (वित्त) पीएफसी, श्री पी.के. सिंह, निदेशक (वाणिज्यिक) पीएफसी और श्री आर.एस. ढिल्लों, निदेशक (परियोजनाएं) पीएफसी भी मौजूद रहे।