(www.arya-tv.com) . जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर बुधवार को 5 फीसदी तक चढ़ गए. दरअसल, ऐसा एक खबर के सामने आने के बाद हुआ है. जीएमआर ने अपने जॉइंट वेंचर पार्टनर पावर एंड एनर्जी इंटरनेशनल से जीईएल (जीएमआर एनर्जी लिमिटेड) में 29.14 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके लिए जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा ने 237.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
कंपनी ने कुल 105.11 करोड़ स्टॉक खरीदे हैं. इस खरीदारी के बाद जीएमआर पावर की जीईएल में हिस्सेदारी 57.76 फीसदी से बढ़कर 86.90 फीसदी हो गई है. गौरतलब है कि पहले भी मैजोरिटी स्टेक जीएमआर पावर के पास ही थे. जीईएल में पावर एंड एनर्जी इंटरनेशनल की हिस्सेदारी थी जो मलेशिया आधारित टेनागा नेशिनोल बरहेड की इकाई है. इस खरीदारी के बाद अब टेनागा के साथ शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पूरी तरह खत्म हो गया है और जीईएल का सारा रेवेन्यू और अर्निंग अब जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा का होगा.
शेयरों की स्थिति
शुरुआती कारोबार में शेयर 4.80 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक शेयरर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 40.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 20 फीसदी और एक साल में करीब 70 फीसदी ऊपर जा चुका है. शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 48.55 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2411 करोड़ रुपये का है. कंपनी के करीब 60 फीसदी शेयर प्रमोटर्स के पास है. रिटेल ग्राहकों के पास 23.57 फीसदी शेयर हैं.