डाक विभाग प्रयागराज और कौशांबी में खोलेगा एक दर्जन से अधिक पोस्टल एटीएम

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) डाक विभाग इलाहाबाद डिवीजन में एक दर्जन से अधिक पोस्टल एटीएम खोलने की तैयारी कर रहा है। कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 12 पोस्टल एटीएम लगाने विचार किया जा रहा है। कौशांबी के पांच और प्रयागराज के सात डाकघरों में पोस्टल एटीएम खोला जाएगा। इलाहाबाद डिवीजन में कौशांबी और प्रयागराज को मिलाकर पांच डाकघरों में पोस्टल एटीएम इस समय खोला जा चुका है। इसमें कौशांबी के दो और प्रयागराज के तीन डाकघर शामिल हैं।

शहर और हंडिया में लगे तीन पोस्टल एटीएम

प्रयागराज में प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर और हंडिया डाकघर में इस समय पोस्टल एटीएम खुल चुका है। इलाहाबाद डिवीजन में नया पोस्टल एटीएम लगाने के लिए डाकघरों का सर्वे शुरू किया गया है। शहरी क्षेत्रों के प्रमुख डाकघरों में पोस्टल एटीएम लगने के बाद ब्लाक और तहसील के डाकघरों में पोस्टल एटीएम लगाया जाएगा। सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पोस्टल एटीएम लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। मोबाइल बैंकिंग को भी डाक विभाग की ओर से बढ़ावा दिया जाएगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटली और कैशलेश लेनदेन कर सकें।

70 से अधिक डाकघरों में बनेगा आधार

आधार कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए 70 फीसदी डाकघर में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस समय महज 36 डाकघरों में आधार बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी यह सुविधा जल्द शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इधर तमाम अन्य काम में भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है। स्कूल बच्चों के भी आधार कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में डाकघरों में आधार कार्ड बनाया जाना सुविधा जनक होगा।