शेयर ट्रेडिंग और बैंककर्मी बन पांच के खातों से उड़ाए 1.05 करोड़, पीड़ितों ने साइबर थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट

# ## Business Lucknow

साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग और बैंककर्मी बनकर लखनऊ के पांच लोगों से 1.05 करोड़ रुपये ठग लिए। इनमें तीन लोग शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आए, जबकि दो से बैंक अधिकारी बनकर रकम उड़ाई गई। सभी पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।

इंदिरानगर सेक्टर-8 स्थित पटेलनगर निवासी आशुतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उनके व्हाट्सएप पर केडिया ग्रुप कैपिटल के नाम से संदेश आया। संपर्क करने पर जालसाज ने ब्लॉक डील ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा बताकर फंसाया और सेबी से रजिस्टर्ड कंपनी होने का झांसा दिया। आरोपी ने उनसे कई बार में 48 लाख रुपये निवेश करा लिए। जब आशुतोष ने रुपये निकालने चाहे तो उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया।

अलीगंज सेक्टर-एन निवासी लालजी मिश्र ने बताया कि उन्हें वीआईपी आईडीबीआई एल10 नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। एडमिन ने स्टॉक ट्रेडिंग पर 30 प्रतिशत लाभ और दस प्रतिशत कमीशन की बात कही। कमीशन से “जनजातियों को दान” की कहानी कहकर लालजी से 18.88 लाख रुपये निवेश करा लिए गए। मुनाफा न मिलने पर ठगी का एहसास हुआ।

आलमबाग के नटखेड़ा निवासी भरत बजाज ने भी टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से 16.63 लाख रुपये निवेश कर दिए। वहीं, गोमतीनगर के विकल्पखंड निवासी बुजुर्ग सुरेश कुमार गुप्ता के दो खातों से 15.59 लाख रुपये निकाल लिए गए। काकोरी के ग्राम बेहटा निवासी नरेंद्र कुमार से एचडीएफसी बैंक अधिकारी बनकर 6.24 लाख रुपये ठगे गए।